ब्रेकिंग : स्वास्थ्यकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द…. स्वास्थ्य संचालक ने जारी किया आदेश…. आपात स्थिति में छुट्टियां कलेक्टर करेंगे स्वीकृत

Update: 2021-04-02 03:31 GMT

रायपुर 2 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। कोरोना की वजह से बिगड़े हालात के बीच राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी बिना कलेक्टर की इजाजत के मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, सभी CMHO और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य संचालक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि

विभाग के अंतर्गत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते हैं।

समस्थ अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे ।

किसी अधिकारी/कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता हो अथवा मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य हो तो जिला कलेक्टर की अनुमति के बाद ही अवकाश में प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे।

हेल्थ डायरेक्टर ने इस बात पर नाराजगी जतायी है कि कर्मचारियों के प्रशिक्षण और अन्य तरह की छुट्टियों को स्वीकृत किये जाने हेतु अनुशंसा सहित प्रस्ताव संचालनालय को भेजा रहा है।

Tags:    

Similar News