ब्रेकिंग : SDM के बाद अब जनपद CEO पर गिरी गाज…. कलेक्टर ने अब जनपद सीईओ को सस्पेंड किया….24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई …. ये लगे थे गंभीर आरोप

Update: 2020-01-30 14:33 GMT

बालोद 30 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव में लापरवाही पर कलेक्टर रानू साहू के तल्ख तेवर बरकरार हैं। SDM को हटाने के 24 घंटे के भीतर डौंडीलोहारा जनपद सीईओ को कलेक्टर रानू ने सस्पेंड कर दिया है। जनपद पंचायत सीईओ डौंडीलोहारा दीपक ठाकुर को सस्पेंड कर बालोद जिला पंचायत में अटैच कर दिया गया है।

इससे पहले डौंडीलोहारा के एसडीएम रामसिंह ठाकुर को भी चुनाव ड्यूटी से कलेक्टर ने अलग कर दिया था। हालांकि उसी दौरान ये कयास लगे थे कि अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है, अब जनपद सीईओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है।

इससे पहले SDM रामसिंह ठाकुर पर चुनाव सामिग्री बांटने में लेट लतीफी सहित अन्य शिकायतों के बाद कलेक्टर रानू साहू ने ये कार्रवाई की थी और डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को डौंडीलोहारा का नया एसडीएम बनाया है।

 

Tags:    

Similar News