ब्रेकिंग: कोरोना के 243 नये मरीज, राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी….सबसे अधिक मरीज बिलासपुर में…. जाने अन्य जिलों का हाल…

Update: 2020-07-18 15:50 GMT

रायपुर 18 जुलाई 2020। प्रदेश मे आज कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 243 नये मरीज मिले है। हालांकि राजधानी रायपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली है।

कोरोना के मामले में प्रदेश के जिलों की बात की जाये तो बिलासपुर में 64 मरीज, कांकेर में 45, रायपुर में 25, बीजापुर व दुर्ग में 18-18, बस्तर व जांजगीर-चांपा में 11, नारायणपुर व रायगढ़ में 7-7, कोरिया 6, सुकमा व सरगुजा में 4-4, बेमेतरा-कबीरधाम-कोण्डागांव-दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी-बलौदाबाजार-जशपुर 2-2, राजनांदगांव-कोरबा और बलरामपुर से 1-1 मरीज मिले है।

इसी के साथ प्रदेश में अब टोटल पाॅजिटिव केस की संख्या 5246 है। इनमें से 1564 एक्टिव केस है। 146 मरीजों स्वस्थ्य होकर आज अपने घर लौटे है। वहीं कोरोनो से अबतक के प्रदेश में 24 मौते हो चुकी है।

Tags:    

Similar News