कोविड के फ़र्स्ट डोज पर राजधानी में ब्रेक: बेहद सीमित वैक्सीन होने की वजह से आगामी आदेश तक पहली डोज पर रोक

Update: 2021-07-03 11:05 GMT

रायपुर,3 जुलाई 2021। जिला रायपुर में कोविड-19 वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण आगामी आदेश पर्यंत वैक्सीन का प्रथम डोज लगाना बंद रहेगा। उपलब्धता अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज केवल चिन्हित केंद्रों पर लगाया जावेगा।
राजधानी की सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया है कि वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं है, इस वजह से प्रत्येक सेंटर तक वैक्सीन नहीं भेजी जा सकती है। सौ का एक लॉट बनता है जो कि सेंटरों में जाता है, वह लॉट ही नही बन पा रहा है, इसलिए फ़िलहाल रोक लगाई गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव लगातार माँग कर रहे हैं लेकिन केंद्र से अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News