विवेक बंटी साहू का जीवन परिचय (जीवनी) : Vivek Bunty Sahu Biography in Hindi
Vivek Bunty Sahu Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: Vivek Bunty Sahu Biography: प्रदेश की सबसे बड़ी VIP सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) है. यहां इस बार का विधानसभा चुनाव पिछले चुनावों की अपेक्षा कुछ अलग हो सकता है.
Vivek Bunty Sahu Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: Vivek Bunty Sahu Biography: प्रदेश की सबसे बड़ी VIP सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) है. यहां इस बार का विधानसभा चुनाव पिछले चुनावों की अपेक्षा कुछ अलग हो सकता है. दरअसल छिंदवाड़ा विधानसभा हो या फिर लोकसभा क्षेत्र यहां हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां से लगातार कमलनाथ या उनके परिवार के लोग ही चुनकर आते हैं. यही कारण है कि बीजेपी कांग्रेस के इस किले को भेदना चाहती है. इसके लिए व्यूह रचना बनाने का काम लंबे समय से किया जा रहा था. यहां बीजेपी ने एक बार फिर अपने हारे हुये प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. वे छिंदवाड़ा में वर्तमान में पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं.
- विवेक बंटी साहू
- पार्टी भाजपा
- आयु 45 वर्ष
- लिंग पुरुष
- शैक्षिक योग्यता स्नातक
- प्रोफेशनल व्यवसाय कृषि, परिवहन, संपत्ति का किराया, संपत्ति व्यवसाय
- आपराधिक मामले 0
- देनदारियां ₹ 12,000,000
- चल संपत्ति ₹ 52,000,000
- अचल संपत्ति ₹ 316,000,000
- संपत्ति ₹ 368,000,000
- कुल आय ₹ 3,810,000
BJP को विवेक पर भरोसा
छिंवाड़ा की राजनीति या कहें बीजेपी की सियासत में बीजेपी में विवेक साहू बंटी ही सबसे बड़ा नाम है. इनके अलावा पार्टी किसी अन्य बड़े चेहरे की तलाश में थी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर विवेक पर भरोसा जताया है, पिछले चुनाव में विवेक 25 हजार वोटों के अंतर से छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव हार गए थे. पार्टी को उम्मीद है कि विवेक इस बार कांग्रेस के इस किले को भेदने में सफलता हासिल कर सकते हैं. यही कारण है कि विवेक बंटी साहू को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.