त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जीवन परिचय (जीवनी) : Trivendra Singh Rawat Biography in Hindi

Trivendra Singh Rawat Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल जिले के खैरसेन नामक गाँव में हुआ था. वह राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखते हैं

Update: 2024-04-05 18:18 GMT

Trivendra Singh Rawat Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल जिले के खैरसेन नामक गाँव में हुआ था. वह राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. इन्होने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री श्रीनगर के बिरला कैंपस से हासिल की. बिरला कैम्पस हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधीन काम करता है. इनके परिवार से कई लोग भारतीय आर्मी में कार्यरत रहे हैं. इनके पिता गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत थे. उन्नीस वर्ष की छोटी सी उम्र में ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बन गये. 

  • नाम त्रिवेन्द्र सिंह रावत
  • जन्म दिसम्बर 1960
  • जन्म स्थान पुरी गढ़वाल, उत्तराखंड
  • लम्बाई 175 सेंटीमिटर
  • वजन 74 किलोग्राम
  • उम्र 63 वर्ष
  • राष्ट्रीयता भारतीय
  • पेशा भारतीय राजनीतिज्ञ
  • पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • पिता का नाम स्वर्गीय प्रताप सिंह
  • माता का नाम बोछा देवी
  • पत्नी सुनीता रावत
  • धर्म हिन्दू
  • जाति राजपूत
  • पता S- 3, c-130, डिफेन्स कॉलोनी देहरादून

त्रिवेंद्र सिंह रावत का राजनीतिक करियर

1979 में रावत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सदस्यता ली और सन 1985 में संघ प्रचारक की हैसियत से काम करने लगे. इसके बाद इन्होने भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ली और सक्रिय राजनीति में उतर गए. इस दौरान वे सन 1993 में भाजपा के आयोजक सचिव हुए और इन्हें भाजपा के सीनियर नेता लालजी टंडन के साथ काम करने का मौक़ा मिला. वह उत्तराखंड आन्दोलन में भी बहुत सक्रीय नज़र आये. इस आन्दोलन के दौरान इन्हें कई बार गिरफ्तार होना पड़ा. 2000 में एक अलग राज्य के निर्माण के बाद इन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड का पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया.

इस दौरान इन्होने सन 1989 उत्तरप्रदेश के मेरठ से प्रकाशित राष्ट्रदेव के संपादक के तौर पर काम किया. सन 2002 में इन्होने डोईवाला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता. इसके बाद ठीक पांच साल बाद इन्होने पुनः इसी सीट से चुनाव लड़ा और फिर विजयी हुए. त्रिवेन्द्र मार्च 2013 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त हुए. इन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने साथ उत्तर प्रदेश के चुनाव के कार्यभार के लिए चुना. 

2014 में इन्हें ‘न्यू वोटर कैम्पिंग कमिटी’ में अमित शाह, पूनम महाजन और नवज्योत सिंह सिद्धू के साथ रखा गया. इस काम में भी ये बहुत अच्छा करते हुए नज़र आये. 2014 में इन्हें झारखण्ड राज्य में भारतीय जनता पार्टी के इन चार्ज के रूप में काम करने का मौक़ा मिला. साथ ही तात्कालिक केन्द्रिय सरकार की एक प्रोजेक्ट ‘नमामि गंगे’, जिसका मूल उद्देश्य गंगा को प्रदुषण मुक्त करना है, में भी इन्हें सदस्य के तौर पर रखा गया.

मार्च 2024 में, रावत को 2024 के आम चुनावों में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है.

Tags:    

Similar News