सुदर्शन सिंह रावत का जीवन परिचय (जीवनी) : Sudarshan Singh Rawat Biography in Hindi

Sudarshan Singh Rawat Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: सुदर्शन सिंह रावत के पिता लक्ष्मण सिंह पूर्व मंत्री रहे हैं यानी उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. वहीं,गहलोत सरकार के समय मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं.

Update: 2024-05-14 17:25 GMT

Sudarshan Singh Rawat Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: सुदर्शन सिंह रावत के पिता लक्ष्मण सिंह पूर्व मंत्री रहे हैं यानी उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. वहीं,गहलोत सरकार के समय मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा उनके दादा फतेह सिंह भी विधायक रह चुके हैं. वहीं, खुद सुदर्शन सिंह रावत ने साल 2018 में भीम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के हरि सिंह चौहान को 3714 वोट से हराया था. उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर तक हुई है.

सुदर्शन सिंह रावत के सामने महिमा विशेश्वर सिंह की चुनौती है जो बीजेपी की उम्मीदवार है. महिमा मौजूदा नाथद्वारा विधानसभा सीट से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं. हालांकि महिमा विशेश्वर सिंह का यह पहला चुनाव है लेकिन उनका राजघराने से ताल्लुक सुदर्शन सिंह के लिए बड़ी चुनौती है. राजसमंद से ज्यादातर राजघराने से ही चुनाव जीतते आ रहे हैं.

राजसमंद लोकसभा सीट साल 2009 में अस्तित्व में आया है और इस सीट पर अब तक तीन बार चुनाव हुए हैं. जिसमें एक बार कांग्रेस और दो बार लगातार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस सीट पर हर बार उम्मीदवार बदल रहा है. 2014 में इस सीट पर हरिओम सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा था. वहीं 2019 में दिया कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया था. वहीं 2024 के लिए महिमा विशेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है. 

Tags:    

Similar News