सौमित्र खान का जीवन परिचय (जीवनी) : Saumitra Khan Biography Hindi

Saumitra Khan Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: सौमित्र खान पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले अंतर्गत आने वाले दुर्लभपुर गांव में 8 दिसंबर 1980 को जन्मे थे। पिता धनंजय खान और मां छाया रानी हैं।

Update: 2024-03-24 19:20 GMT

Saumitra Khan Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: सौमित्र खान पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले अंतर्गत आने वाले दुर्लभपुर गांव में 8 दिसंबर 1980 को जन्मे थे। पिता धनंजय खान और मां छाया रानी हैं। सौमित्र शुनरी जाति के बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बंगाल में उनकी जाति अनुसूचित जाति (SC) वर्ग में आती है। सौमित्र हिंदू धर्म में बड़ी आस्था रखते हैं। माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते हैं।

  • पूरा नाम सौमित्र खान
  • जन्म की तारीख 08 दिसम्बर 1980 (उम्र 43)
  • जन्म स्थान दुर्लभपुर, जिला. बांकुरा, पश्चिम बंगाल
  • दल का नाम भारतीय जनता पार्टी
  • शिक्षा 12वीं पास
  • पेशा राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता
  • पिता का नाम श्री धनन्जय खान
  • मां का नाम श्रीमती छाया रानी खान
  • जीवनसाथी का नाम श्रीमती सुजाता मंडल
  • स्थायी पता विला. और पीओ दुर्लभपुर, पीएस गंगाजलघाटी, जिला। बांकुरा, पश्चिम बंगाल-722133 दूरभाष: (03241) 262544, 09836093100 (एम)
  • वर्तमान पता 174, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली-110 00109013869525 (एम)
  • संपर्क संख्या 9836093100
  • ईमेल han.saumitra@sansad.nic.in

कांग्रेस से राजनीतिक की शुरूआत

सौमित्र खान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस से की थी। कांग्रेस के सिम्बल पर पहली बार वह विधायक निर्वाचित हुए, 2013 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वान कर ली थी। टीएमसी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बिष्णुपुर से टिकट दिया। सौमित्र कम्युनिस्ट पार्टी का किला भेदते हुए यहां सांसद भी निर्वाचित हुए, लेकिन 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर ली। भाजपा की टिकट पर दोबारा सांसद बने। भाजपा ने 2024 के लिए भी प्रत्याशी बनाया है। 

Tags:    

Similar News