शशिकांत सेंथिल का जीवन परिचय (जीवनी) : Sasikanth Senthil Biography in Hindi
Sasikanth Senthil Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे 2009 बैच के आईएएस हैं। यूपीएससी की परीक्षा में वे तमिलनाडु के टॉपर और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक पर थे।
Sasikanth Senthil Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: शशिकांत सेंथिल तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे 2009 बैच के आईएएस हैं। यूपीएससी की परीक्षा में वे तमिलनाडु के टॉपर और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक पर थे। उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था। सितंबर 2019 में सेंथिल ने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और करीब एक साल बाद नवम्बर 2020 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।
वर्ष 2021 में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सेंथिल सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन बने थे। उनके काम से कांग्रेस हाईकमान काफी प्रभावित हुआ। इसी वजह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी और सिविल सोसायटी के बीच संपर्क की जिम्मेदारी सेंथिल को सौंपी थी। इस दौरान वे राहुल गांधी के करीब आ गए थे।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने के बाद जब वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संपर्क में आए तो उनके काम को और ज्यादा तवज्जो मिली। पार्टी हाईकमान ने सेंथिल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।
वहां सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन रहते हुए सेंथिल मुख्य रणनीतिकारों में शामिल थे। 40 परसेंट कमीशन की सरकार का नारा सेंथिल ने ही दिया था। उनके साथ एक मजबूत टीम भी जुड़ी हुई है। नतीजा यह रहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिली। इससे सेंथिल का कद पार्टी में और बढ़ गया।