Santiago Martin Biography Hindi: कौन है सैंटियागो मार्टिन जिसने 1368 करोड़ के चुनावी बांड खरीदे

Santiago Martin Biography Hindi: सैंटियागो मार्टिन फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। कंपनी को वे ही ऑपरेट करते हैं। खास बात ये है कि 2019 में मार्टिन की इस कंपनी पर ईडी का छापा भी पड़ा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी 2023 में कोयंबटूर और चेन्नई में छापेमारी की गई थी।

Update: 2024-03-15 16:43 GMT

Santiago Martin Biography Hindi: निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सारा डाटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग को 12 मार्च को ये आंकड़े सौंपे थे। इन आंकड़ों के अनुसार, लेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट में 213 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा लॉटरी किंग सेंटियागो मार्टिन की हो रही है। उनकी फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे चुनावी बॉन्ड खरीदे है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सेंटियागो मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 1368 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। आइए जानते है सबसे बड़े दानदाता के रूप में उभरे सैंटियागो मार्टिन आखिर कौन है ?

कौन हैं सैंटियागो मार्टिन?

सैंटियागो मार्टिन फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। कंपनी को वे ही ऑपरेट करते हैं। खास बात ये है कि 2019 में मार्टिन की इस कंपनी पर ईडी का छापा भी पड़ा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी 2023 में कोयंबटूर और चेन्नई में छापेमारी की गई थी।

सैंटियागो मार्टिन लॉटरी किंग के नाम से काफी फेमस है। हाल ही एसबीआई की ओर शेयर किए चुनाव बॉन्ड डेटा को ईसी ने जारी किया तो हाईयस्ट डोनर के रूप में सैंटियागो मार्टिन का नाम सामने आया है। इसके बाद से राजनीति से कारोबार क्षेत्र तक में मार्टिन और उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की चर्चा शुरू हो गई है। चुनावी बॉन्ड के मामले में ये नंबर बायर हैं। कंपनी की ओर से 2019 से 2024 के बीच 1368 करोड़ रुपये दान दिया है। अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 20,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने म्यांनमार के यांगून से मजदूर के रूप में काम शुरू किया था। फिर वर्ष 1988 में वह भारत में आकर लॉटरी कारोबार से जुड़ गए थे। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट से कारोबार शुरू किया और पहले सरकारी लॉटरी योजनाओं का मैनेजमेंट किया। इसके बाद उन्होंने भूटान और नेपाल में अपनी यूनिट स्थापित की और इंटरनेशनल लेवल पर कारोबार शुरू किया। समय के साथ मार्टिन ने हर सेक्टर में कारोबार को विस्तार दिया। उन्होंने कंस्ट्रक्शन, टेक्सटाइल, रियल इस्टेट आदि क्षेत्रों में भी अपने पांव जमा लिए।

मार्टिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ लॉटरी ट्रेड एंड एलाइड इंडस्ट्री के अध्यक्ष भी बने। उन्होंने वर्ल्ड लॉटरी और ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और स्पोर्ट्स सट्टेबाजी के क्षेत्र में उनका कारोबार विस्तार कर रहा है।

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी। यह भारत की पहले लॉटरी कंपनी थी जो सरकार की तरफ से लकी ड्रॉ का लाइव प्रसारण करती थी। यह कंपनी एशिया पैसिफिक लॉटरी एसोसिएशन की भी सदस्य है। 2021 से फ्यूचर गेमिंग वर्ल्ड लॉटरी का हिस्सा भी है।

Tags:    

Similar News