संजय टंडन का जीवन परिचय (जीवनी) : Sanjay Tandon Biography in Hindi

Sanjay Tandon Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: भोलानाथ सरोज भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और 2019 से 17वें लोकसभा के सदस्य हैं, वह मच्छलीशहर निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Update: 2024-05-02 15:44 GMT

Sanjay Tandon Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: भोलानाथ सरोज भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और 2019 से 17वें लोकसभा के सदस्य हैं, वह मच्छलीशहर निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने 2014 में बीएसपी के सदस्य के रूप में उसी सीट से चुनाव लड़ा था।

बीपी सरोज (भोलानाथ पी सरोज) 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से प्रत्याशी रहे थे। बीपी सरोज मुंगरा बादशाहपुर के मादरडीह गांव के निवासी हैं। इनको टिकट बनाकर भाजपा ने जातिगत समीकरणों को साधने का भी भरपूर प्रयास किया है। इस लोकसभा क्षेत्र में सरोज जाति के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है और भाजपा ने इसी का ध्यान रखते हुए यह दांव खेला है । बीपी सरोज 12 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुये थे । 22 मार्च 2019 को इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी । राजनीति के अलावा बिजनेस के क्षेत्र में इनकी पहचान है ।

Tags:    

Similar News