रियान पराग की जीवनी | Riyan Parag Biography in Hindi

Riyan Parag Biography in Hindi) (Age, Birth, Caste, Salary per Month, Indian Team Salary, Century, Wife, IPL 2024 Price, Highest Score in ODI, Debut: असम के रहने वाले रियान पराग क्रिकेट के जगत में महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं।

Update: 2024-08-13 19:15 GMT

Riyan Parag Biography in Hindi) (Age, Birth, Caste, Salary per Month, Indian Team Salary, Century, Wife, IPL 2024 Price, Highest Score in ODI, Debut: रियान पराग एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो आमतौर पर दाहिने हाथ की बल्लेबाजी और लेग ब्रेक गेंदबाजी के रूप में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। इनका जन्म 10 नवंबर 2001 में असम के गुवाहाटी में हुआ था। वर्तमान में यह अपनी घरेलू क्रिकेट टीम असम और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं। यह भारत के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका आईपीएल में सर्वोत्तम स्कोर 56 रन है।

  • पूरा नाम रियान पराग दास
  • जन्म 10 नवंबर 2001
  • जन्म स्थान गुवाहाटी, असम, भारत
  • उम्र(2022में) 21 साल
  • बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
  • गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से लेग-ब्रेक
  • घरेलू टीम असम टीम
  • पिता का नाम(कोच) पराग दास
  • माता का नाम मिथु बरुआ दास
  • स्कूल का नाम पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी
  • उंचाई 6’ फ़ीट
  • वजन 70 किलो
  • बालो का रंग काला
  • आँखों का रंग गहरा भूरा

भारत के युवा क्रिकेट खिलाड़ी रियान पराग का जन्म 10 नवंबर 2001 गुवाहाटी असम, भारत में हुआ था। परिवार में इनके पिता का नाम पराग दास है, जोकि एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाडी है, जो असम और रेलवे टीम के लिए खेलते थे। इसके अलावा परिवार में उनकी माता का नाम Mithoo Barooah है, जो 50 मीटर फ्री स्टाइल में एक पूर्व तैराक ( Swimmer) हैं, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और एसएएफ खेलो में भारत का प्रतिनिधि किया था।

अगर बात करें रियान पराग के करियर की तो उन्होंने 29 जनवरी 2017 को अंतर राज्य T20 टूर्नामेंट में असम के लिए खेलते हुए T20 में अपना करियर शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने 17 नवंबर 2017 को असम के लिए अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यू किया।

रियान पराग का अपने घरेलू क्रिकेट टीम में परफॉर्मेंस शानदार रहा था, इसीलिए उन्हें दिसंबर 2017 में 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नॉमिनेट किया गया। साथ ही वे 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में असम के लिए खेलते 248 रन के साथ हाई रन स्कोरर थे।

घरेलू क्रिकेट टीम में शानदार परफॉर्मेंस करने के चलते जल्द ही रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेलने का मौका मिला। जहां आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए अदा कर इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में रियान पराग को अपनी टीम में शामिल किया । तथा आईपीएल 2019 में 50 रन बनाने वाले रियान पराग सबसे कम उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी बनें और यही से उनकी सफलता की राह शुरू हुई।

आईपीएल करियर

रियान ने आईपीएल की शुरुआत 2019 में राजस्थान रॉयल के साथ की थी. तब राजस्थान रॉयल ने उनको 20 लाख देकर अपनी टीम में खिलाया था. उस साल इन्होने 7 मैच में 17 चोको, 5 छक्के और 1 अर्धशतक के साथ 106 रन बनाए थे, और गेंदबाजी की बात करे तो इन्होने 2 विकेट लिए है. उनको 2020 में राजस्थान रॉयल ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपए देकर खरीदा था. उन्होंने उस साल 12 मैचो में 86 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया.

2021 में रियान को फिर से राजस्थान रॉयल ने 20 लाख रूपए देकर अपनी टीम में खिलाया था और उन्होंने 11 मैचो में 93 रन बनाए. इसके अतिरिक्त गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट भी लिया. 2022 में रियान को खरीदने के लिए कई टीमो ने उन पर बोली लगाई. लेकिन उनको 3.80 करोड़ पर राजस्थान रॉयल ने पुन: उन्हें खरीद लिया.

Tags:    

Similar News