रामश्वरूप कोली की जीवनी : Ramswaroop Koli Biography Hindi
Ramswaroop Koli Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: भरतपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली का जन्म भुसावर कस्बा स्थित मुंडियारा में 15 जनवरी 1965 में कोली समाज में हुआ था. उन्हें बचपन से ही राजनीति में जाने का शौक था. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
Ramswaroop Koli Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: भरतपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली का जन्म भुसावर कस्बा स्थित मुंडियारा में 15 जनवरी 1965 में कोली समाज में हुआ था. उन्हें बचपन से ही राजनीति में जाने का शौक था. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.
रामस्वरूप कोली जीवन यापन के लिए पान और घड़ी की दुकान चलाते थे, वह धीरे-धीरे राजनीति में भाग लेने लगे. साल 1990 में भुसावर नगर पालिका से पार्षद का चुनाव लड़ा और फिर लगातार तीन बार पार्षद रहे. इसके बाद यह आरएसएस और बीजेपी से जुड़े.
पदों की सूची:
- 2004 - लोकसभा के सदस्य
- 2004 - मानव संसाधन विकास समिति के सदस्य
- 5 अगस्त 2006 - मानव संसाधन विकास समिति के सदस्य
- 5 अगस्त 2007 से अब तक - मानव संसाधन विकास समिति के सदस्य
रामस्वरूप कोली साल 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे. उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्हें कभी भी लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया. वहीं कई बार टिकट की मांग करने के बाद साल 2018 में रामस्वरूप कोली को विधानसभा का टिकट दिया गया था लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब उन्हें 2024 में एक बार और मौका दिया जा रहा है. रामस्वरूप कोली RSS से लंबे समय से जुड़े हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें भरतपुर सीट से मौका दिया जा रहा है.
रामस्वरूप कोली पांच भाई है और इनके बीच तीन बीघा भूमि है. कस्बे में छोटा सा मकान है. उनके चार बेटे और दो बेटियां है. उनका बेटा प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. 2004 में सांसद बने थे उसी के चलते उन्हें पेंशन मिल रही है और इसी से यह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इनके पास एक बोलेरो गाड़ी है जो 2004 में खरीदी थी.