Parvesh Verma Biography Hindi: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नेता प्रवेश वर्मा की जीवनी, राजनीतिक सफर और विवाद

Parvesh Verma Biography Hindi: प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. सियासत का अनुभव और पाठशाला वो अपने घर से ही सीख चुके थे. प्रवेश वर्मा ने बचपन से ही सत्ता और सरकार को काफी करीब से देखा है.

Update: 2025-02-20 10:57 GMT
Parvesh Verma Biography Hindi: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नेता प्रवेश वर्मा की जीवनी, राजनीतिक सफर और विवाद
  • whatsapp icon

Parvesh Verma Biography Hindi: प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. सियासत का अनुभव और पाठशाला वो अपने घर से ही सीख चुके थे. प्रवेश वर्मा ने बचपन से ही सत्ता और सरकार को काफी करीब से देखा है. प्रवेश का एमपी से भी गहरा रिश्ता है. उनकी धार जिले में ससुराल है. उनके ससुर विक्रम वर्मा बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. चुनाव प्रचार अभियान के बीच भी ससुराल वालों ने दमाद की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई है.

प्रवेश वर्मा ने कहां से पूरी की अपनी  शिक्षा

जब कोई व्यक्ति सफल होता है, उसे कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली होती है, तो हम सब जानना चाहते हैं कि आखिर संबंधित शख्स ने अपनी स्कूलिंग कहां से की है, क्योंकि अधिकांश सफलताओं में शिक्षा और संस्कार का बड़ा योगदान होता है. तो यहां, हम आपको बता दें, प्रवेश की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से हुई है. उच्च शिक्षा के लिए फिर किरोड़ीमल कॉलेज गए. यहां से स्नातक की डिग्री पूरी की. इसके बाद इन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल की है.

प्रवेश साहिब सिंह निजी जीवन

  • पूरा नाम प्रवेश साहिब सिंह
  • जन्म तिथि 07 Nov 1977 (उम्र 47)
  • जन्म स्थान दिल्ली
  • पार्टी का नाम Bharatiya Janta Party
  • शिक्षा Post Graduate
  • व्यवसाय व्यापारी
  • पिता का नाम स्वर्गीय श्री साहिब सिंह वर्मा
  • माता का नाम श्रीमती साहिबा कौर
  • जीवनसाथी का नाम श्रीमती स्वाती सिंह
  • संतान 1 पुत्र 2 पुत्री
  • धर्म हिंदू

प्रवेश साहिब सिंह शुद्ध संपत्ति

  • शुद्ध संपत्ति
  • ₹41.26 CRORE

सम्पत्ति

₹115.64 CR

देनदारी 

₹74.38 CR

CAA के दौरान दिया गया बयान रहे चर्चा में

प्रवेश वर्मा अपने तल्ख बयानों के लिए अक्सर लोगों के बीच चर्चित रहते हैं. 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान इनके बयानों की खूब चर्चा रही. उन्होंने अपने एक बयान में CAA का विरोध करने वाले विशेष समुदाय के व्यापार के बहिष्कार करने की बात कही थी. इसके बाद बीते साल कुछ साल पहले छठ पूजा से पहले एक सरकारी अधिकारी के साथ उनके विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

प्रवेश साहिब सिंह का राजनीतिक जीवन

  • 2014: उन्हें लोकसभा में बीजेपी के व्हीप (उप) के रूप में नियुक्त किया गया.
  • 2014: वह 2014 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 16 वीं लोक सभा के लिए चुने गए.
  • 2013 - 2014: प्रवेश वर्मा विधानसभा के सदस्य बने, (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली).
  • 15 सितम्‍बर 2014: वह संसद भवन परिसर में खाद्य प्रबंधन पर संयुक्त समिति के सदस्य बने.
  • 2 सितम्‍बर 2014: वह शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के तहत परामर्श समिति के सदस्य बनाये गये.
  • 2 सितम्‍बर 2014: वह संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के सदस्य बने.
  • 1 सितम्‍बर 2014: वह शहरी विकास पर स्थायी समिति के सदस्य बने.
Tags:    

Similar News