अन्नामलाई कुप्पुसामी का जीवन परिचय (जीवनी) : K. Annamalai Biography in Hindi

K. Annamalai Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: अन्नामलाई का जन्म 1984 में तमिलनाडु के करूर जिले में थोटामपट्टी गांव में हुआ था।

Update: 2024-04-06 16:28 GMT

K. Annamalai Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: अन्नामलाई का जन्म 1984 में तमिलनाडु के करूर जिले में थोटामपट्टी गांव में हुआ था। उन्होंने कोयंबटूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई थी। इसके बाद आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया। जून 2019 में जब अन्नामलाई ने आईपीएस की नौकरी छोड़ी थी तो वह बेंगलुरु साउथ के डिप्टी पुलिस कमिश्नर थे।अपने सख्त मिजाज और ईमानदार छवि के चलते तमिलनाडु में उनकी पहचान सिंघम जैसी रही है।

  • पूरा नाम अन्नामलाई कुप्पुसामी
  • जन्म तिथि 04 Jun 1984 (उम्र 39)
  • जन्म स्थान करूर
  • पार्टी का नाम Bharatiya Janta Party
  • शिक्षा B.E. MBA.
  • व्यवसाय पूर्व IPS और राजनीतिज्ञ
  • पिता का नाम कुप्पुसामी
  • माता का नाम परमेश्वरी
  • धर्म हिंदू

भाजपा ज्वॉइन करने के करीब साल भर बाद, जुलाई 2021 में प्रदेश अध्यक्ष बन गए। अन्नामलाई वेल्लाला गौंडर जाति से आते हैं। तमिलनाडु के चुनाव में यह जाति काफी रणनीतिक महत्व रखती है। अन्नामलाई के जरिए भाजपा इस वोटबैंक पर फोकस करना चाहती है। खास बात यह भी है कि अन्नामलाई उसी जाति से आते हैं, जिस जाति से पलानीस्वामी आते हैं। भाजपा इस पूर्व आईपीएस के जरिए पलानीस्वामी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। अन्नामलाई की तेजतर्रार छवि का फायदा भाजपा तमिलनाडु में अपनी सियासी पकड़ को मजबूत बनाने में कर रही है।

Tags:    

Similar News