डॉ प्राणनाथ टुडू का जीवन परिचय (जीवनी) : Dr. Prannath Tudu Biography in Hindi
Dr. Prannath Tudu Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: डॉ प्राणनाथ टुडू पेशे से डॉक्टर हैं, तो देबाशीष धर अवकाशप्राप्त आईपीएस अधिकारी हैं.
Dr. Prannath Tudu Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: डॉ प्राणनाथ टुडू पेशे से डॉक्टर हैं, तो देबाशीष धर अवकाशप्राप्त आईपीएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 40 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. हालांकि राज्य की बीजेपी दो सीटों आसनसोल और डायमंड हार्बर पर अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारी है. आसनसोल से पवन सिंह के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कही थी.
देवाशीष धर और प्राणनाथ टुडू चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. कई दिनों से अटकलें चल रही थी. पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर हाल ही में कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिक को भेजा था. उनके इस्तीफे से बंगाल के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. तब सुनने में आया था कि देबाशीष बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
पेशा से डॉक्टर प्राणनाथ ने कुछ दिन पहले झारग्राम मेडिकल कॉलेज की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. उनके मामले में यह भी सुनने में आया था कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शनिवार को दोनों अटकलें सच निकलीं. बीजेपी ने बीरभूम में पूर्व पुलिसकर्मी और झाड़ग्राम में एक डॉक्टर को मैदान में उतारा है.