अनिल बलूनी का जीवन परिचय (जीवनी) : Anil Baluni Biography in Hindi
Anil Baluni Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: अनिल बलूनी का जन्म 2 सितंबर 1972 को उत्तराखंड में हुआ था. राज्य के नकोट गांव में जन्मे बलूनी युवावस्था से ही राजनीति में एक्टिव हैं.
Anil Baluni Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: अनिल बलूनी का जन्म 2 सितंबर 1972 को उत्तराखंड में हुआ था. राज्य के नकोट गांव में जन्मे बलूनी युवावस्था से ही राजनीति में एक्टिव हैं. वे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री रहे, फिर निशंक सरकार में वन्यजीव बोर्ड में उपाध्यक्ष, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और फिर राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बने.
अनिल 26 साल की उम्र में राजनीति में उतर आए थे और राज्य के पहले विधानसभा चुनाव 2002 में कोटद्वार सीट चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. लेकिन उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था. इस बात से नाराज बलूनी ने कोर्ट पहुंच गए थे और फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2004 में कोटद्वार से उपचुनाव लड़ा. हालांकि, वह हार गए थे. इसके बाद भी उनकी राजनीति से कभी रुचि कम नहीं हुई और हमेशा सक्रिय रहे.
जर्निलिज्म की पढ़ाई के दौरान भी अनिल बलूनी राजनीति में एक्टिव थे और दिल्ली संघ परिवार के दफ्तरों के आसपास घूमा करते थे. संघ के जाने-माने नेता सुंदर सिंह भंडारी से उनकी दोस्ती हुई. जब सुंदर सिंह भंडारी को बिहार का राज्यपाल बनाया गया, तो उन्होंने अनिल बलूनी को अपना ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) चुना. इसके बाद सुंदर जब गुजरात के राज्यपाल बने तो भी बलूनी को साथ ले गए. यह वह समय था, जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हुआ करते थे.