Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थराव! टूटीं खिड़कियां, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानिए कहाँ का है मामला?

Vande Bharat Express: बिहार के भागलपुर-दुमका रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं। RPF जांच में जुटी, दोषियों की पहचान जारी।

Update: 2025-09-02 03:09 GMT

Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार शाम भागलपुर-दुमका रेलखंड के पंजवारा हॉल्ट के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर बरसाए। इस दौरान कोच C-4 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना शाम करीब 5:15 बजे हुई। जब ट्रेन पंजवारा हॉल्ट के पास पहुंची, तभी पटरी किनारे खड़े बच्चों और युवाओं ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

कोच C-4 पर सबसे ज्यादा असर

पथराव की वजह से कोच C-4 की खिड़कियां टूट गईं। हमला सीट संख्या 61 से 63, 65 से 67 और 70 से 72 के पास किया गया। अचानक हुए हमले से यात्रियों ने खिड़कियों से दूरी बना ली और डर का माहौल बन गया। जैसे ही घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों और DCM मालदा असीम कुमार कुल्लू को दी गई, तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पथराव में शामिल लोग कम उम्र के बच्चे हो सकते हैं। अब उनकी पहचान की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।


गौरतलब है कि इस रेलखंड पर यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी तीन बार पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह बेहद खतरनाक है क्योंकि इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ता है।

पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में कई अवेयरनेस काम्पैग्न्स चलाए। 16 अगस्त को RPF ने गांवों और रेलवे स्टेशनों पर जाकर लोगों को समझाया कि ट्रेनों पर पथराव करना, पटरियों पर चलना, मवेशी चराना या सिग्नल गियर से छेड़छाड़ करना Railway Act के तहत दंडनीय अपराध है। इन अभियानों के दौरान पैम्फलेट भी बांटे गए और ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि ऐसी हरकतें यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं और इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

आप को बता दें कि 17 अगस्त से इस ट्रेन की सेवा भागलपुर से बढ़ाकर जमालपुर तक कर दी गई है। अब यह ट्रेन जमालपुर-हावड़ा के बीच चल रही है और जमालपुर में ही इसका मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। सेवा विस्तार के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन बार-बार हो रही स्टोन पेल्टिंग इन्सिडेंट्स रेलवे के लिए चिंता का विषय हैं।

Tags:    

Similar News