Bihar Weather Update: बिहार में 13 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Update: मार्च का महीना खत्म होने को है. लेकिन बिहार में मौसम का उतार - चढ़ाव जारी है. कभी तेज धुप पड़ रही है तो कभी तेज हवा और ओले के साथ बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम हवाओं के वजह से पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है.
Bihar Weather Update: मार्च का महीना खत्म होने को है. लेकिन बिहार में मौसम का उतार - चढ़ाव जारी है. कभी तेज धुप पड़ रही है तो कभी तेज हवा और ओले के साथ बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम हवाओं के वजह से पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीँ 30 मार्च को 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है.
13 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत 13 जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली भी चमकने की संभावना है. वही कुछ जिलों में दिनभर काले बादल छाये रहेंगे। राजधानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में इसका असर देखने को मिलेगा. बता दें अप्रेल शुरू होते ही तापमान में बढ़ोतरी होगी.
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में यानी गुरुवार को ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट देखा गया. पूर्णिया, शेखपुरा, भागलपुर, भोजपुर , छपरा , दरभंगा, कटिहार के तामपान में गिरावट आयी है.प्रदेश का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीँ 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा.