Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय पर सीबीआई का छापा, रेलवे डिप्टी सीओएस गिरफ्तार
Bihar News: मंगलवार की देर शाम बिहार के हाजीपुर (वैशाली) समेत पटना और अन्य स्थानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है.
Bihar News: मंगलवार की देर शाम बिहार के हाजीपुर (वैशाली) समेत पटना और अन्य स्थानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. दिल्ली से आयी सीबीआई की टीम ने देर शाम पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जोनल कार्यालय में छापेमारी की और उसके बाद रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया है. रेलवे का टेंडर मैनेज करने से जुड़े मामले में यह छापेमारी की गयी है.
जानकारी के मुताबिक़ रेलवे के भंडार विभाग के मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी पर टेंडर मैनेज करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले में मंगलवार शाम करीब पांच बजे हाजीपुर के जोनल कार्यालय में छापेमारी की गयी. जोनल ऑफिस हाजीपुर समेत मूजफ्फरपुर और पटना में भी छापा मारा गया. सीबीआई की टीम रात 9 बजे तक वहीं रुकी रही. इस दौरान पटना में अधिकारी के आवास पर हुई छापेमारी में लगभग दो लाख रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं.
सीबीआई टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे की ओर से टेंडर मैनेज करने के नाम पर रिश्वत लिया जा रहा है. जिसके बाद सीबीआई ने छापा मारा. घंटों पूछताछ के बाद आरोपी सुनील कुमार गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया.