Bihar News: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवल और टूरिज्म फेयर की शुरुआत, CM नीतीश ने किया शुभारंभ
Bihar News: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दो दिवसीय ट्रैवल और टूरिज्म फेयर का आयोजन किया है. जिसका शुभारम्भ मंगलवार यानी आज से ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में किया गया है.
Bihar News: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दो दिवसीय ट्रैवल और टूरिज्म फेयर का आयोजन किया है. जिसका शुभारम्भ मंगलवार यानी आज से ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर में लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधित उत्पाद/सेवायें के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल जी महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े हुये संगठन और कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.