Bihar IAS-IPS Sampatti: DGP से ज्यादा अमीर हैं SSP, IAS-IPS सभी के प्रॉपर्टी का ब्यौरा आया सामने, जाने किसके पास कितनी संपत्ति?

Bihar IAS-IPS Sampatti: बिहार में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है.

Update: 2025-04-01 06:22 GMT
Bihar IAS-IPS Sampatti: DGP से ज्यादा अमीर हैं SSP,  IAS-IPS सभी के प्रॉपर्टी का ब्यौरा आया सामने, जाने किसके पास कितनी संपत्ति?
  • whatsapp icon

Bihar IAS-IPS Sampatti: बिहार में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. डीजीपी, एसएसपी से लेकर डीएम समेत सभी अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. 

जानकारी के मुताबिक़, राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकांश अधिकारियों को हर साल वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी नए वित्तीय वर्ष से पहले अपनी अर्जित संपत्ति की घोषणा करनी होती है. इस बार फिर वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन यानी सोमवार 31 मार्च को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा दिया है. हालाँकि जो सामने आया है वो थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल, यहाँ के एसएसपी राज्य के डीजीपी से ज्यादा अमीर हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति है.

मुख्य सचिव के पास कितनी संपत्ति 

बिहार के मुख्य सचिव आईएएस अमृतलाल मीणा(IAS Amritlal Meena) के पास नगद के करीब 60000 रुपये हैं. उनके बैंक और वित्तीय संस्थानों में करीब 37 लाख रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी बर्फी मीणा के बैंक खातों में करीब 12.93 लाख जमा है. उन्होंने शेयर में करीब 40 हजार निवेश किए हैं. उनके पास करीब 70 ग्राम सोना और पत्नी के पास से 450 ग्राम सोना मिला है. साथ ही 2 किलो चांदी मिली है. 

इसके अलावा मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पास जयपुर में कुछ कृषि योग्य जमीन है. पत्नी के नाम पर दिल्ली में ढाई लाख और जयपुर में गैर कृषि योग्य 54 लाख की जमीन है. बता दें, उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है. 

डॉ. एस सिद्धार्थ के पास क्या है 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के संपत्ति की बात करें तो उनके बचत खाते में 34.79 लाख रुपए हैं. उनकी अचल संपत्ति karib2.25 करोड़ रूपए है. उनके पास दिल्ली में 25 लाख का फ्लैट है. तेलंगाना में उनके पास 65 लाख का मकान और तमिलनाडु में 1.35 करोड़ का फ्लैट है. उनके ऊपर बैंक का 90 लाख के लोन भी है. एस सिद्धार्थ के लाइसेंसी पिस्टल भी रखते हैं. वहीँ उनके पास कोई वाहन नहीं है. 

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पर 33 लाख का कर्ज

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और भवन निर्माण के सचिव कुमार रवि के पास 2.64 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 1.78 करोड़ रूपए है. उनके पास 15 हजार रुपये नकद हैं. कुमार रवि के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. उनके बैंक खाते में 10.11 लाख रुपये कैश समेत 46.4 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 45 ग्राम सोना है. उनपर 33 लाख का कर्ज भी है. 

राज्यपाल प्रधान सचिव के पास कितनी संपत्ति 

राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंगूथू के पास नगद के रूप में इनके पास 10,000 रुपये है. 20 लाख बैंक में जमा है. उनके पास करीब 13 वर्ष पुरानी एक कार है. अर्टिगा नाम की यह गाड़ी को उन्होंने 2013 में खरीदी थी. प्रधान सचिव आरएल चोंगूथू के पास एक मारुति ब्रेजा भी है जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी. शिलांग में नौ हजार वर्गफुट का जमीन है जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. 

डीजीपी विनय कुमार के पास 45.33 लाख की संपत्ति

बिहार के डीजीपी आईपीएस विनय कुमार(IPS Vinay Kumar) के पास कुल 45.33 लाख रुपए की संपत्ति है. डीजीपी के पास कैश नहीं है. वहीँ पटना के बिहटा में 3224 वर्ग फुट का प्लॉट है और पुलिस कॉलोनी में उनका अपना एक घर है. 

पटना के SSP 2.22 करोड़ रुपये के मालिक

पटना के SSP आईपीएस अवकाश कुमार 2.22 करोड़ रुपये के मालिक हैं. जो डीजीपी की संपत्ति से ज्यादा है. SSP की संपत्ति में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं. इसलिए ज्यादा बताई जा रही है. 

 


Tags:    

Similar News