Bihar Election 2025: आज शाम 4 बजे होगा तारीखों का ऐलान! दो फेज में हो सकती है वोटिंग, सभी दलों ने मांगा छठ के बाद हो चुनाव!
Bihar Election 2025 Dates: चुनाव आयोग की आज बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, नीतीश के नेतृत्व में NDA तैयार, महागठबंधन में CM चेहरा अब भी तय नहीं
Bihar Election 2025 Dates Announcement Today: NPG News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की आधिकारिक घोषणा आज हो सकती है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार, 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसी प्रेस वार्ता में बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Bihar Election Dates) और वोटिंग फेज का खाका पेश किया जाएगा। आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार दो चरणों (Two Phases) में वोटिंग कराई जा सकती है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पूजा (Chhath Puja) के बाद मतदान कराने की मांग की है। आप को बता दें 2020 में तीन फेज और 2015 में पांच फेज में वोटिंग हुई थी।
2020 में बिहार में कितने चरण में हुए थे चुनाव
♦ पहला फेज: 28 अक्टूबर 2020
♦ दूसरा फेज: 3 नवंबर 2020
♦ तीसरा फेज: 7 नवंबर 2020
♦ गिनती 10 नवंबर को हुई थी।
वहीं, 2015 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुआ था, जिसमें 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदान हुआ और 8 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए थे।
SIR में 69.29 लाख वोटर्स के नाम हटे, 21 लाख नए जुड़े
CEC ज्ञानेश कुमार (CEC Gyanesh Kumar) ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है। फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर को जारी की गई है, जिसमें कुल 7.41 करोड़ मतदाता (Voters) दर्ज किए गए हैं।
इस रिवीजन में 69.29 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं जबकि 21.53 लाख नए वोटर्स जोड़े गए हैं। ज्ञानेश कुमार ने कहा जिनके नाम या पता बदले हैं, उन्हें 15 दिन के भीतर नया वोटर कार्ड (Voter ID) मिल जाएगा।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव कुल कितने उम्मीदवार मैदान में थे?
2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 3,733 उम्मीदवार (Candidates) मैदान में थे, लेकिन इनमें से 3,205 यानी 85% की जमानत (Security Deposit) जब्त हो गई थी। केवल 285 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा सके थे।
चुनाव में 212 राजनीतिक दल (Political Parties) शामिल हुए थे, जिनमें से 6 राष्ट्रीय, 4 क्षेत्रीय और 1,299 निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidates) शामिल थे। सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।
नीतीश के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेगा NDA
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने साफ़ कर दिया है कि 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही चेहरा होंगे। बीजेपी ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी है। जेडीयू का नया नारा है 2025 से 2030, फिर से नीतीश। एलजेपी (रामविलास) और हम (HAM) पार्टी ने भी नीतीश के नेतृत्व पर सहमति जताई है।
महागठबंधन में CM फेस पर असमंजस बरकरार
महागठबंधन (Mahagathbandhan) में अभी भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय नहीं हुआ है।आरजेडी (RJD) तेजस्वी यादव को गठबंधन का चेहरा बता रही है और VIP, माले (CPI-ML) ने भी इसका समर्थन किया है। हालांकि, कांग्रेस (Congress) ने इस पर कोई साफ़ राय नहीं दी है। राहुल गांधी, सचिन पायलट और कृष्णा अल्लावरु जैसे नेताओं ने कहा है मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव जीतने के बाद गठबंधन तय करेगा।
200 से ज्यादा पार्टियां उतरेंगी मैदान में
इस बार चुनावी मुकाबला पहले से ज्यादा बड़ा होगा। बिहार में में फिलहाल 184 राजनीतिक दल (Registered Parties) हैं, और आयोग के अनुसार 200 से अधिक दल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
नई पार्टियों की दी दस्तक
♦ जन सुराज पार्टी (Prashant Kishor)
♦ जनशक्ति जनता दल (Tej Pratap Yadav)
♦ आजाद समाज पार्टी (Chandrashekhar Azad)
♦ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Om Prakash Rajbhar) – 150 सीटों पर दावेदारी
♦ इंडियन इंकलाब पार्टी (I.P. Gupta) – सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान
आप को बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करेगा। NDA बनाम महागठबंधन के बीच मुकाबले में नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव (Nitish vs Tejashwi) की सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।