Bihar Election 2025: इस सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार तय! 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे की शुरुआत में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के यहाँ पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे की शुरुआत में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के यहाँ पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी चुनावी दौरे की शुरुआत बिहार के गया जिले से की. शुक्रवार को वो 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे. वहां उन्होंने उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार वालों से मुलाक़ात की. राहुल गांधी ने उनके बेटे भगीरथ मांझी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
भगीरथ मांझी इस दौरान उनके साथ चलते नजर आये. इस दौरान दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. मीडिया दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी बोधगया विधानसभा क्षेत्र(Bodh Gaya Assembly constituency) से चुनाव लड़ना चाहते हैं इसके लिए वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से टिकट की मांग करेंगे.
इसके अलावा भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी से अपने पिता की याद में एक स्मारक और बेहतर आवास की मांग रखी, साथ ही गांव के विकास के लिए सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर करने की मांग की. राहुल गांधी ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे. राहुल गांधी ने बेहतर घर और बच्चों को पढ़ाई का आश्वासन दिया है.