Bakhtiyarpur Murder Case: शादी, धोखा और क़त्ल... देवर से शादी करना चाहती थी महिला, शूटर को पैसे देकर करवाई पति की हत्या, फिर नदी में...

Bakhtiyarpur Murder Case: बिहार के बख्तियारपुर से ह्त्या का खौफनाक मामला सामने आया है. यहाँ महिला ने अपने देवर से शादी करने के लिए अपने पति की ह्त्या कर दी.

Update: 2025-07-09 12:13 GMT

Bakhtiyarpur Murder Case

Bakhtiyarpur Murder Case: पिछले कुछ समय से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमे महिलाएं अवैध संबंध के लिए अपने पति की हत्या कर देती है या ह्त्या की सजिश रचती है. या तो फिर इस कदर पति को प्रताड़ित कर देती है कि पति खुद जान दे देता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना से सामने आया है. यहाँ महिला ने अपने देवर से शादी करने के लिए अपने पति की ह्त्या कर दी.

क्या है मामला 

मामला पटना के बख्तियारपुर का है. 7 जुलाई सोमवार को धोबा नदी एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान बख्तियारपुर के रबाईच गांव निवासी 25 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई थी. धीरज कुमार नाम के दिव्यांग था. जिसकी गोली मारकर ह्त्या की गयी थी. शव मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस हत्याकांड के जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. जिसके इसका खुलासा कर दिया गया. जांच में कुछ ऐसा पता चला जिसे सुन सभी के होश उड़ गए.

पत्नी ने देवर के साथ शादी के लिए की पति की ह्त्या

ह्त्या किसी और ने नहीं बल्कि धीरज कुमार की पत्नी शालू कुमारी (22) ने ही करवाई थी. पत्नी शालू कुमारी का चचेरे देवर बालक के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहा था. उसने अपने आशिक देवर से शादी करना चाहती थी और साथ ही वो धीरज के पैसे भी हड़पना चाहती थी. और इसी के लिए उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. एक शूटर हायर कर से उसकी हत्या करवा दी. 

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल, धीरज और शालू की तीन साल पहले हुई थी. धीरज पैर से दिव्यांग था. दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची है. इसी बीच शालू की पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे देवर बालक से नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों में प्यार हो गया. उनका दो साल सा प्रेम प्रसंग चल रहा था. शालू और बालक एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. दोनों पर प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि धीरज को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके अलावा वो धीरज की ह्त्या कर 9 लाख रुपये हड़पना चाहते थे. फिर इसके बाद दोनों शादी करने वाले थे. 

शूटर से करवाई पति की ह्त्या 

उन्होंने वैसा ही किया धीरज की हत्या का प्लान बनाया. उन्होंने एक शूटर हायर किया. इसके बाद प्रेमी बालक बर्थडे पार्टी की बात कहकर धीरज को धोबा नदी पुल पर ले गया. वहां पहले से शूटर मौजूद था. जैसे ही धीरज गाड़ी से उतरा पीछे से उसपर गोली चला दी गयी. उसके पीठ में 2 गोली मारी गई. उसके बाद उसे धोबा नदी में फेंक दिया गया.

कैसे हुआ खुलासा

धीरज के ह्त्या के बाद से पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को शालू पर शक तब हुआ जब पूछताछ के लिए उसके घर गयी. पुलिस को पता चला शालू ने पति के लापता होने की सूचना पुलिस को न नहीं कोई सूचना दी है और न उसे ढूंढने की कोशिश की है. पहले तो उसने पुलिस सच छिपाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शालू ने धीरज की हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ के बाद पुलिस ने पत्नी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया. तीन और लोगो की तलाश की जा रही है. साथ ही शालू के घर से 2.43 लाख रुपये और दो मोबाइल बरामद हुए है.

Tags:    

Similar News