Vishnudeo Sai Cabinet: कल फिर होगी विष्‍णुदेव साय कैबिनेट की बैठक: पखवाड़ेभर में तीसरी बैठक, इन विषयों पर हो सकती है चर्चा

Vishnudeo Sai Cabinet:

Update: 2024-01-16 12:40 GMT

Vishnudeo Sai Cabinet: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार के मंत्रिपरिषद की कल (17 जनवरी) को बैठक रखी गई है। यह बैठक मंत्रालय में शाम 5 बजे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में होगी। 3 जनवरी के बाद से यह तीसरी और इस सरकार की पांचवीं कैबिनेट मिटिंग होगी।

17 जनवरी को होने वाली राज्‍य कैबिनेट के बैठक का एजेड़ा अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक में वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय बजटों पर चर्चा होनी है। इसके लिए साथ ही सरकार मोदी की गारंटी वाली कुछ योजनाओं को शुरू करने की तारीख पर निर्णय ले सकती है। सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्‍या में होने वाले राम लाल के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी सरकार कोई फैसला कर सकती है।

इससे पहले 10 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का निर्णय लिया था। इस योजना के तहत हर साल लगभग 20 हजार यात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिए यात्रा पर ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। दिव्यांगजनों के लिए यथा संभव उनके परिवार से कोई एक सदस्य साथ में रहेंगे। इसके साथ ही सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता के पद पर प्रफुल्ल भारत की नियुक्ति करने का निर्णय लिया था।

03 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हुई गड़बड़ी की सीबीआई से जांच का फैसला किया गया है। बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी (लिंकिंग सहित) करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया है, इससे राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशनकार्डधारी परिवार लाभन्वित होंगे और उन्हें आगामी 5 सालों तक राशन दुकानों से निःशुल्क चावल मिलेगा।

Tags:    

Similar News