ऊंचाई से गिरकर स्टंटमैन की मौत, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, 20 फुट की ऊंचाई से स्टंटमैन गिरा...

Update: 2022-12-05 08:54 GMT

डेस्क न्यूज़ 

एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान साउथ इंडस्ट्री के स्टंटमैन की मौत हो गई। य हादसा डायरेक्टर विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर हुआ है। स्टंटमैन एस सुरेश विजय सेतुपति के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि एस सुरेश 54 साल के थे।

विदूथलई की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ। फिल्म की शूटिंग वांदालूर में चल रही थी। दरअसल, सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ परफॉर्म कर रहे थे। फिल्म सीन के मुताबिक, एक भव्य सेट लगाया गया था, जहां तहस-नहस ट्रेन के मलबे रखे हुए थे। सुरेश भी अपने साथी कॉऑर्डिनेटर्स के साथ वहां मौजदू थे। उन्हें रस्सी से बंधे होने के बावजूद कूदने का स्टंट करना था।

फिल्म के एक सीन के मुताबिक, उन्हें ऊंचाई से कूदने का स्टंट करना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था, लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ, रस्सी टूट गई और स्टंटमैन सुरेश करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गए। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विजय सेतुपति ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। विजय ने बताया था कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। वहीं दूसरे की शूटिंग जारी है, जहां ये हादसा हुआ। विदुथलई फिल्म में विजय का एक एक्सटेंडेट कैमियो होगा, जहां वो वाथियार के रोल में सूरी को मेंटॉर करते नजर आएंगे। क्राइम-थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म में सूरी, विजय के साथ-साथ प्रकाश राज, गौतम मेनन, किशोर, भावानी श्री, राजीव मेनन, चेतन जैसे स्टार्स कास्ट किए गए हैं। फिल्म के ज्यादातर सीन्स सत्यमंगलम के जंगल में शूट किए गए हैं।


Tags:    

Similar News