मारपीट करने वाले दो आरक्षक लाईन अटैच, ठेले वाले पर झाड़ रहे थे रौब....SP ने दोनों को किया लाइन अटैच

Update: 2022-03-30 11:22 GMT
Bilaspur News CG

POLICE CG

  • whatsapp icon

बलौदा बाजार 30 मार्च 2022। पान ठेला संचालक से अनावश्यक मारपीट कर तलाशी लेने वाले दो आरक्षकों को एसएसपी ने लाईन अटैच कर दिया है। ग्रामीण की शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दतरेंगी निवासी भोला यादव ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि 27 मार्च को शाम 6 बजे भाटापारा ग्रामीण थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 400 लोरिक शांडिल्य व आरक्षक क्रमांक 715 रामसनेही कैवर्तय के द्वारा उसके ठेले में घुस कर तलाशी ली गयी। उसके बाद अनावश्यक ही अश्लील गाली गलौच करते हुए उससे हाथ मुक्कों से मारपीट की गई।

शिकायत मिलने पर आरक्षको के कृत्य को आपत्तिजनक मानते हुए एसएसपी दीपक झा ने दोनो आरक्षको को लाईन अटैच कर दिया। इसके साथ ही डीएसपी हेड क्वार्टर अभिषेक सिंह को एक सप्ताह में जांच कर जांच प्रतिवेदन सौपने के निर्देश जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News