डिप्टी कलेक्टर के बंगले में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, बाउंड्री क्षतिग्रस्त...
बिलासपुर/13 फरवरी,2022- आधी रात को अनियंत्रित ट्रक डिप्टी कलेक्टर के सरकारी आवास में घुस गया। ट्रक की ठोकर से सरकारी आवास की बाउंड्री बाल क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसे में कोई हताहत नही हुआ है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दरमियानी रात महामाया चौक से इंदिरा सेतु से होकर नेहरू चौक की तरफ आने वाले ट्रक के चालक ने नियंत्रण खोते हुए डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास में गाड़ी घुसा दी। आवास महिला डिप्टी कलेक्टर ललिता भगत का था। घर के बाहर बाउंड्री में लगी टक्कर से बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गयी।
फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक को पकड़ कर सिविल लाईन पुलिस थाने लाया गया है।