सिपाही ने किया युवती से अनाचार: आरोपी दोनों सिपाही सगे भाई.. एक पर अनाचार तो दूसरे पर मारपीट का आरोप

Update: 2021-11-17 13:18 GMT

बेमेतरा,17 नवंबर 2021। विवाह का झाँसा देकर अनाचार करने और घर जाकर बताने पर मारपीट किए जाने के मसले में बेमेतरा पुलिस ने दो आरक्षकों ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है, दोनों ही आरक्षक सगे भाई है।पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी आरक्षकों की पता तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया और आरक्षक कमलेश के बीच प्रेम संबंध था, आरक्षक ने विवाह का आश्वासन देकर संबंध स्थापित किए। युवती के अनुसार वह जब भी विवाह के लिए ज़ोर देती आरक्षक टाल देता। हालिया दिनों युवती ने ज़िद पकड़ ली तो आरक्षकों बातचीत बंद कर दिया, युवती आरक्षक के घर पहुँची तो वहाँ उससे मारपीट की गई। बेमेतरा पुलिस ने आरक्षक कमलेश सोनवानी और आरक्षक महेंद्र सोनवानी के विरुध्द अपराध दर्ज कर लिया है।पंक्तियों के लिखे जाने तक आरोपी दोनों आरक्षक फ़रार हैं

Tags:    

Similar News