कलेक्टर बंगले के होमगार्ड ने लगाई फाँसी, सुसाइड नोट में लिखा...

Update: 2022-03-01 16:34 GMT

बीजापुर/1 मार्च,2022- बीजापुर कलेक्टर बंगले में तैनात होमगार्ड ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्टर बंगला है। बंगले में होमगार्ड हेमेंद्र माझी की ड्यूटी लगी हुई थी। कल रात हेमेंद्र माझी कलेक्टर बंगले में अपनी ड्यूटी पर पहुँचा हुआ था। आज सुबह गार्डन के पेड़ पर फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद बंगले के अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस टीम ने बंगले पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। लाश के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में होमगार्ड हेमेंद्र मांझी ने बच्चो को ठीक से रखने की बात लिखी है। इसके अलावा मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिये किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिये भेज कर इसकी जांच में जुट गई है।

Similar News