नगदी और सोने चांदी सहित यात्री का चार बैग लेकर ऑटो ड्रायवर भागा... घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी चालक पकड़ाया...
रायपुर 26 फरवरी 2022। ऑटो से घर जा रहे व्यक्ति के सामान की चोरी करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया है।
दरअसल, बसंत विहार गुढ़ियारी निवासी सुशील कुमार ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक, 26 फरवरी को वो छपरा बिहार से अपने घर रायपुर लौटा था। इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो करके शाम साढ़े 4 बजे अपने घर बसंत विहार लौट रहा था। इस दौरान जब ऑटो डॉयवर पहाड़ी चौक के पास पहुंचा तो पीड़ित को ऑटो से उतारकर सामान से भरा चार बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 14 हजार नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात और कपड़े थे।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के चंद घंटों में ही ऑटो ड्रायवर और चालक को पकड़ लिया। साथ ही चोरी का माल भी जब्त कर लिया है।