Shivraj Singh Chauhan News: MP: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया CM हाउस, जानें अब कहां रहेंगे पूर्व CM?

Shivraj Singh Chauhan News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने CM हाउस छोड़ दिया है। वे सरकारी बंगले (government bungalows) B8-74 में शिफ्ट हो गए हैं।

Update: 2023-12-27 12:34 GMT

Shivraj Singh Chauhan News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने CM हाउस छोड़ दिया है। वे सरकारी बंगले (government bungalows) B8-74 में शिफ्ट हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित CM हाउस स्थित मंदिर में पूजा की और गोशाला में गोमाता के दर्शन किए।

CM हाउस छोड़ने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस छोड़ा, वे सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए। मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी।

शिवराज सिंह चौहान का अब ठिकाना अब बदल गया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अब नए सीएम मोहन यादव के लिए सीएम हाउस खाली करना पड़ा। शिवराज सिंह चौहान का अब नया ठिकाना राजधानी भोपाल में ही रिंग रोड स्थित बंगला।

बता दें कि मुख्यमंत्री निवास यहां ऐतिहासिक बड़ी झील के किनारे श्यामला हिल्स पर स्थित है। शिवराज सिंह चौहान नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री पद पर पहली बार काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर निवास के लिए पहुंचे थे। इसके बाद दिसंबर 2018 मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री निवास रिक्त कर दिया था। शिवराज मार्च 2020 में एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने और इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री निवास में रहने आ गए थे। राज्य में अब तक सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता शिवराज सिंह चौहान ही हैं। शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में तकरीबन 17 साल बिताए हैं।

Tags:    

Similar News