Sasaram Violence: सासाराम में फिर ब्लास्ट, रैपिड एक्शन फाॅर्स जवानों के फ्लैग मार्च के बीच घटना, SSB को भी बुलाया गया

Sasaram Violence: रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. भरी सुरक्षा बालों की मौजूदगी के बावजूद बम ब्लास्ट की खबरों से बिहार दहल उठा है. बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.

Update: 2023-04-03 04:32 GMT

Full View

Sasaram Violence: रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. भरी सुरक्षा बालों की मौजूदगी के बावजूद बम ब्लास्ट की खबरों से बिहार दहल उठा है. बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. बीते दिन रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट से एक इलाका दहल उठा. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आज (सोमवार) को सासाराम में भारी हिंसा की खबरें सामने आईं है. यहां एक फिर से बमबाजी हुई है. नगर थाना इलाके की ये वारदात है. सुबह तड़के चार बजे एक घर में बम से हमला किया गया.

सासाराम में एक बार फिर से बमबाजी के बाद सशस्त्र सीमा बल (ससब) के जवानों को को बुलाया गया है. SSB के जवान वहां पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस भी मौके मौजूद और हालातों का जायजा ले रही है.

स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

सासाराम में बढ़ती हिंसा को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को चार अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा नालंदा के बिहार शरीफ में हालात खराब हैं, यहां भी अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश हैं. वहीं शहर में चार में अप्रैल तक इंटरनेट को बंद रखा जाएगा. प्रदेश में बिगड़े हालातों को देखते हुए बिहार डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है. रविवार को वो नालंदा पहुंचे और अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. यही नहीं उन्होंने कई जरूरी निर्देश भी दिए.

हिंसा मामले में अभी तक कुल 109 गिरफ्तारी

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (RS Bhatti) ने बताया कि "अभी पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रित है. हिंसा मामले में कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा में एक शख्स की मौत हुई है, जिसमें गिरफ्तारी भी हुई है. इसके अलावा बमबाजी मामले में की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही जख्मी हुए लोगों की भी जांच की रही है. उन्होंने बताया जो लोग घायल हुए हैं वो बम के हमले से नहीं बल्कि बम बनाने के दौरान जख्मी हुए हैं. ये अपराध की श्रेणी में आता है और अभी उनका इलाज चल रहा है."

Tags:    

Similar News