Ram Mandir: अयोध्‍या में छत्‍तीसगढ़ का भंडारा: 60 दिनों तक रामलला के भक्‍तों को खिलाया जाएगा खाना, सीएम विष्‍णुदेव साय ने किया टीम को रवाना

Ram Mandir: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का उत्‍साह और उल्‍लास भगवान राम के ननिहाल छत्‍तीसगढ़ में भी बना हुआ है। राज्‍य के लोग और सरकार तन, मन और धन से अपने भांजा और उनके भक्‍तों की सेवा लगे हैं।

Update: 2024-01-24 07:40 GMT
Ram Mandir: अयोध्‍या में छत्‍तीसगढ़ का भंडारा: 60 दिनों तक रामलला के भक्‍तों को खिलाया जाएगा खाना, सीएम विष्‍णुदेव साय ने किया टीम को रवाना
  • whatsapp icon

Ram Mandir: रायपुर। अयोध्‍या में भगवान रामलाल के दर्शन करने वाले भक्‍तों छत्‍तीसगढ़ के लोग खाना खिलाएंगे। इसके लिए राज्‍य की तरफ से अयोध्‍या में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा पूरे 60 दिनों तक चलेगा। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने यहां वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर से भंडारा टीम को रवाना किया। पार्टी के वरिष्‍ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष धरमलाल कौशिक को इस आयोजना का संयोजक बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की 6 समितियां वहां भंडारा का आयोजन करेंगी।


छत्‍तीगसढ़ की टीम को अयोध्‍या रवाना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जो राम जी के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। उनके भोजन कि व्यवस्था के लिए यहां से सदस्य जा रहे हैं। साय ने कहा कि भगवान राम कि कृपा है 22 जनवरी को छत्तीसगढ के भांचा राम अयोध्या में अनेक वर्षो तक टेंट में रहने के बाद विधि विधान से स्थापित हुए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से उनकी प्राण प्रतिष्ठा कि गई। 6समिति के लोग अयोध्या में भंडारा चलाएंगे और राम भक्तों को भोजन कराएंगे। भोजन कराने का काम बहुत पुण्य का काम है मैं सभी 6 टीमों को साधुवाद देता हूं। मोदी की गारंटी में हमारी योजना है निःशुल्क प्रदेश वासियो को अयोध्या भेजा जाएगा।




 


Tags:    

Similar News