Raipur News: महिला थाने की टीआई लाइन अटैच: आईजी से शिकायत के बाद एसएसपी ने महिला थाने की टीआई को हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Update: 2023-05-17 12:05 GMT

POLICE CG

रायपुर. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने महिला थाने की टीआई कविता धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है. जानकारी के मुताबिक टीआई धुर्वे के खिलाफ काफी शिकायतें थीं. आईजी अजय यादव के पास भी उनकी शिकायत पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने हटाने के निर्देश दिए थे. धुर्वे के स्थान पर माया शर्मा को महिला थाने की प्रभारी बनाया गया है. देखें आदेश...



 


Tags:    

Similar News