राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर: सितंबर माह में राशन चाहिए तो तुरंत करें ये काम, वरना खाली रह जाएंगे हाथ
उत्तर प्रदेश के करोड़ों राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार ने सितंबर महीने के राशन वितरण की तारीखें तय कर दी हैं। इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को राशन के साथ तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी।
अगर आप उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए एक बेहद ज़रूरी खबर है। अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है, तो हो सकता है कि इस बार आपको मुफ्त राशन न मिले। सरकार ने साफ कर दिया है कि, जिन लोगों का ई-केवाईसी पूरा नहीं है, उनके नाम राशन वितरण सूची से हटाए जा सकते हैं।
कब से मिलेगा राशन?
उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर महीने के राशन वितरण की तारीखें घोषित कर दी हैं। 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच सभी राशन दुकानों पर मुफ्त राशन बांटा जाएगा। दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी, बस दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच बंद रहेंगी।
क्या-क्या मिलेगा इस बार?
इस बार राशन कार्ड धारकों को कुछ खास चीजें मिलेंगी। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज मिलेगा, जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल होगा। इसके साथ ही, जुलाई, अगस्त और सितंबर की चीनी भी मिलेगी। इसके आलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा, जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल होगा।
जानिये क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
सरकार ने फर्जी राशन कार्डों को खत्म करने और केवल पात्र लोगों तक ही लाभ पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इस प्रक्रिया में आपके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों की जानकारी को आधार कार्ड से मिलाया जाता है। अगर यह मिलान नहीं होता, तो आपका राशन निलंबित किया जा सकता है या नाम हटा दिया जा सकता है।
कैसे करें ई-केवाईसी?
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो 10 सितंबर से पहले इसे ज़रूर कर लें। आप इसे दो तरीकों से कर सकते हैं:
1. मोबाइल ऐप से (अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं)
यह तरीका थोड़ा आसान है, लेकिन इसके लिए आपका यूपी में होना ज़रूरी है ताकि ऐप आपकी लोकेशन ले सके।
अपने मोबाइल में Mera KYC और AadhaarFaceRD ऐप डाउनलोड करें।
Mera KYC ऐप खोलें और राज्य में उत्तर प्रदेश (UP) चुनें।
अपनी लोकेशन ऑन रखें।
अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, फिर आए हुए ओटीपी से वेरीफाई करें।
इसके बाद ऐप आपके चेहरे का वेरिफिकेशन करेगा। जब स्क्रीन पर हरा घेरा पूरा हो जाए, तो समझ लें कि आपका ई-केवाईसी हो गया है।
2. ऑनलाइन पोर्टल से
अगर आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने राज्य की आधिकारिक पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) वेबसाइट पर जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। हर राज्य की अपनी अलग वेबसाइट होती है, इसलिए आपको यूपी की वेबसाइट खोजनी होगी।
वेबसाइट पर 'राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी' जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें।
ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।
अगर आप मुफ्त राशन का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह काम तुरंत निपटा लें, वरना इस बार आपको खाली हाथ लौटना पड़ सकता है।