चिटफंड पर कार्यवाही जारी : पंजाब और मध्यप्रदेश से पकड़ाए दो डायरेक्टर.. पाँच साल में दुगना कर वसूली थी रक़म

Update: 2021-12-05 09:58 GMT

रायपुर,5 दिसंबर 2021। चिटफंड कंपनियों पर छत्तीसगढ पुलिस की कार्यवाही जारी है। जीपीएम ज़िले में वर्ष 2017 से फ़रार चल रहे बी एन गोल्ड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है। चिटफ़ंड कंपनी बी एन गोल्ड कंपनी ने ग्रामीणों को यह दावा किया था कि पाँच साल में रक़म दुगनी होगी, इस कंपनी पर ज़मीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही के लिए ज़िले की नोडल अफ़सर अर्चना झा ने टीम के ज़रिए झाबुआ और जालंधर से दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

Tags:    

Similar News