नवजात बच्चे का शव मिला दो टुकड़ों में... इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी....
बिलासपुर/ 9 फरवरी,2022- न्यायधानी में एक नवजात शिशु का दो टुकड़ो में शव मिलने से हडकंप मच गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की देवरीडीह स्थित नहर पारा की है।
जानकारी के मुताबिक, तोरवा थाना अंतर्गत स्थित देवरीडीह नहर पारा में आज नवजात शिशु का शव दो भागों में मिला है। बच्चे की उम्र तकरीबन 15 से 20 दिन के बीच बताई जा रही है। बच्चा नहरपारा स्थित गुड्डी विश्कर्मा के आंगन में मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर विश्वास और डॉक्टर त्रिपाठी( वेटनरी) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।