Bastar Naxal News : कई बड़े नक्सली वारदातों का मास्टर माइंड रामधेर बना सीसी मेंबर, उत्तर बस्तर से नक्सलियों ने पहली बार बनाया सेंट्रल कमेटी सदस्य
Ramdher became a CC member : उत्तर बस्तर से नक्सलियों ने पहली बार किसी को सीसी मेंबर बनाया है, रामधेर जो अब तक DKSZC के रूप में उत्तर बस्तर में काम कर रहा था. उसे अब सेंट्रल कमेटी में स्थान मिला है.
Ramdher became a CC member : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में जब से नक्सलवाद के खात्मे की तारीख तय हुई है नक्सलियों की रूह काँप उठी है और वे अपने संगठन को बचाने के लिए कई जतन कर रहे हैं. वे लगातार कायराना हरकते करते नजर आ रहे हैं लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार, सुरक्षा बलों के मेहनत, प्रयासों और जज्बे से उनके सारे मंसूबे नाकामयाब हो जा रहे हैं. वे लगातार संगठन के फेरबदल में लगे हुए हैं. बड़ी जिम्मेदारियों और पदों में अपने खास लोगों को जगह दे रहे हैं.
इसी कड़ी में पहले नक्सल संगठन के नई कार्यकारिणी की सूची बाहर आई है. जिसमें देवजी को संगठन ने बसवा राजू के स्थान पर महासचिव बनाया गया है. जबकि हिडमा को पूरे बस्तर का प्रभार दिया गया है. इसके आलावा एक और खबर सामने आई है, जो उत्तर बस्तर को लेकर है.
उत्तर बस्तर से नक्सलियों ने पहली बार किसी को सीसी मेंबर ( सेंट्रल कमेटी सदस्य) बनाया है, रामधेर जो अब तक DKSZC के रूप में उत्तर बस्तर में काम कर रहा था. उसे अब सेंट्रल कमेटी में स्थान मिला है. कांकेर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इसे लेकर नक्सल संगठन ने अब तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है.लेकिन पुलिस विभाग के खुफिया तंत्र के पास यह जानकारी है कि रामधेर अब सीसी मेंबर बन चुका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल ही में आत्म समर्पण करने वाले कई बड़े नक्सलियों ने भी इस बात का खुलासा किया है कि रामधेर सीसी मेंबर बनाया जा चुका है.
रामधेर की तलाश पुलिस को सालों से है लेकिन वो हर बार बच निकलने में कामयाब रहा है. बीते साल हापाटोला मुठभेड़ में भी रामधेर की मौजूदगी की सूचना पर ही ऑपरेशन लांच किया गया था. जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे. लेकिन रामधेर अपने सुरक्षागार्ड के साथ बच निकला था.पुलिस के अनुसार सिर्फ 3 नक्सली ही इस मुठभेड़ में बचे थे जो उस दौरान वहां मौजूद थे उनमें रामधेर भी था.
कौन है रामधेर ?
रामधेर उत्तर बस्तर में कई बड़ी नक्सल वारदातों का मास्टर माइंड रहा है.जिसमें कई जवानों की शहादत हुई है.नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी नंबर 5 के कमांडर राजू सलाम के साथ मिलकर कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देता रहा है.अब इसके सीसी मेंबर बनने से उत्तर बस्तर में नक्सल गतिविधियों में क्या फर्क पड़ेगा यह पुलिस के लिए सोचने का विषय है.सीसी मेंबर बनने के बाद रामधेर को अब नक्सल संगठन सुरक्षा भी प्रदान करेगा और वो तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में रहेगा. जिससे साफ है कि नक्सल संगठन उसके साथ रहने वाले नक्सलियों की संख्या भी बढ़ाएगा. रामधेर पर पहले 40 लाख का इनाम था लेकिन अब सीसी मेंबर बनने के साथ ही वो करीब 1 करोड़ का इनामी नक्सली हो गया है.