Mahadev Book Photo: छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप का सटोरी ड्राइवर निकला करोड़पति, ED ने 5.39 करोड़ नगदी और 15.59 करोड़ बैंक बैलेंस किया फ्रीज...देखें ED का ट्वीट

Update: 2023-11-03 14:28 GMT

 Mahadev Book-रायपुर। बीते गुरुवार 2 नवंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई निवासी ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान असीम के पास से करोड़ों रूपए की नगदी जब्त की गई थी। आरोपी से हुए पूछताछ के बाद ईडी की टीम उसके घर भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पहुंची थी।


कार्रवाई के दौरान ईडी ने 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी। साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था। ईडी ने इस दौरान असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस का होना पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया।


फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट के पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है। नीचे देखें ED के द्वारा X पर किया गया ट्वीट....

CG-Mahadev Satta App-महादेव सट्टा ऐप पर बड़ी कार्रवाई: ED ने भिलाई से कांस्टेबल को किया गिरफ्तार...दुबई में सटोरियों की पार्टी में हुआ था शामिल!...

दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने कांस्टेबल भीम यादव को गिरफ्तार किया है। भीम यादव पर दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में शामिल होना और सटोरियों का साथ देने का आरोप है। ईडी ने आरक्षक भीम यादव को रायपुर कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है। पढ़े पूरी खबर...


Tags:    

Similar News