HOME GUARDS & CIVIL DEFENCE MEDAL: छत्‍तीसगढ़ होमगार्ड के इन अफसरों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए मिलेगा पदक, देखें सूची

HOME GUARDS & CIVIL DEFENCE MEDAL:

Update: 2023-08-14 11:53 GMT
HOME GUARDS & CIVIL DEFENCE MEDAL: छत्‍तीसगढ़ होमगार्ड के इन अफसरों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए मिलेगा पदक, देखें सूची
  • whatsapp icon

HOME GUARDS & CIVIL DEFENCE MEDAL: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ होम गार्ड के तीन अफसरों और कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जारी सूची में इन तीनों का नाम भी है।

सराहनीय सेवा पदक के लिए चुने गए होम गार्ड के अफसरों में डिविजनल कमांडेंट अनिमा एस कुजूर और कंपनी क्‍वार्टर मास्‍टर मदन लाल सिन्‍हा के साथ नगर सैनिक चंद्रिका सिंह कंवर का नाम है। अफसरों ने बताया कि इनके नामों की घोषणा आज की गई है, लेकिन इन्‍हें पदक अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले मुख्‍य समारोह में दिया जाएगा।



Tags:    

Similar News