छात्रा ने राजधानी पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बोली-शिकायत करने गई तो IPS ने छीना मोबाइल, जान का खतरा, वीडियो...

Update: 2023-09-02 14:23 GMT

रायपुर। राजधानी में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा ने शहर के एक थाना प्रभारी (ट्रेनी IPS) पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने अपने ट्वीटर के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है और इसमें कबीर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर पर रुपये लेकर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इस बात की शिकायत करने जब वो कबीर नगर थाने पहुंची तो मामले में थाना प्रभारी (ट्रेनी IPS) आकाश शुक्ला के द्वारा कार्रवाई न करके उल्टा उसे ही चमकाने लगे। छात्रा ने आरोप लगाया है कि इस दौरान थाना प्रभारी ने छात्रा का मोबाइल भी छीन लिया। बता दें, आकाश शुक्ला 2021 बैच के ट्रेनी IPS अफसर है। वर्तमान में ये कबीरनगर थाना प्रभारी के पद पर है। फिलहाल छात्रा ने वीडियो जारी करके इस पूरे माले में जांच की मांग की है। देखें नीचे छात्रा द्वारा जारी वीडियो...

Tags:    

Similar News