एक्सप्रेस-वे पर हादसा: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार की मौत, 42 गंभीर...
लखनऊ। शनिवार देर रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 42 लोग घायल बताये जा रहे हैं। मरने वालों में बस और ट्रक के ड्राइवर भी शामिल है।
हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। 60 यात्रियों से भरी स्लीपर बस लखनऊ एक्स्प्रेसवे के चैनल नंबर 103 और 104 के बीच थी, तभी अचानक वहां बालू से भरे डंपर का टायर फट गया। प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से सीधे डंपर में टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
वहीं, 42 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बस में 60 लोग सवार थे।
भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई।