Education News: DPI के अफसर करेंगे जिलों की मॉनिटरिंग: इन 11 बिंदुओं पर करेंगे निरीक्षण, देखें पूरी लिस्ट
Education News:
CG School
Education News: रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने अफसरों को जिलों में स्कूलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रभारी अधिकारी विद्यालयों की मॉनीटरिंग के साथ-साथ विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं की मॉनीटरिंग जिलों में जाकर नियमित रूप से करेंगे। प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार जिलों का दो माह में कम से कम एक बार मॉनीटरिंग अनिवार्य रूप से करेंगे। मॉनीटरिंग के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है:-
1. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना
2. गणवेश वितरण, पाठ्यपुस्तक वितरण एवं सायकल वितरण
3. विद्यालय भवन से संबंधित समस्त जानकारियां
4. आर.टी.ई.
5. पीएम श्री विद्यालयों में भवन एवं शिक्षक की उपलब्धता
6. पी.टी.एम. (पालक-शिक्षक मीटिंग) की समीक्षा
7. न्यायालयीन प्रकरण की समीक्षा
8. बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की शैक्षणिक स्थिति की समीक्षा
9. छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा
10. पदोन्नति, समयमान वेतनमान की समीक्षा
11. पेंशन प्रकरणों की समीक्षा
सभी प्रभारी अधिकारी मॉनीटरिंग के पश्चात् जिले में पाई गई कमियों की जानकारी समन्वय शाखा को देंगे तथा संबंधित जिलों को इसे पूर्ण करने की एक समय-सीमा निर्धारित करेंगे। पूर्ण शैक्षणिक सत्र में जिले से संबंधित किसी भी घटना के प्रकाश में आने पर उस पर त्वरित कार्यवाही हेतु समन्वय का कार्य भी संबंधित प्रभारी अधिकारी का होगा।