Durg News: पार्षद पिता-पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर टावर में चढ़कर हंगामा करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज, जाने किसने दी शिकायत

Update: 2023-11-25 15:10 GMT

दुर्ग। मारपीट से तंग आकर टाॅवर पर चढ़ आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले सतपाल सिंह के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। दुर्ग पुलिस ने ये कार्रवाई टावर के कर्मचारी की दी शिकायत पर की है। पुलिस ने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 25 व 447 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।

दरअसल, सतपाल सिंह ने कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और बेटे अमनदीप सोनी के खिलाफ मारपीट व धर्मिक भावनाओं को आहात करने की शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद सतपाल पार्षद पिता-पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर 24 नवंबर शुक्रवार की सुबह आत्महत्या के लिए सेक्टर 10 स्थित उत्कल होटल के सामने जिओ मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। सतपाल ने इस दौरान जमकर हंगामा किया था। पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद उसे टावर से नीचे उतारा गया।

दुर्ग पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्षद पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट पहुंचे सतपाल ने पार्षद पिता-पुत्र से समझौता कर लिया था।

अब इस मामले में टावर के टेक्निशियन ने प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर उत्पात मचाने और खुद की जान जोखिम में डालकर इलाके में भय पैदा करने के नाम पर शिकायत दर्ज कराई है। नीचे देखें शिकायत...

''मै लेपेन्द्र कुमार पिता युबराज कुमार 29 साल पता रेलवे कालोनी स्टेशन मरोदा का निवासी हूं, सेक्टर 10 भिलाई मे लगे टावर में टेक्निशियन का काम करता हूँ कि दिनांक 24.11.2023 को सुबह 07.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य सेक्टर 10 भिलाई स्थित जियो रिलाइंस टावर मे एक व्यक्ति आत्महत्या करने की धमकी देने उपर मे चढकर शोर शराबा कर रहा था जिसके सम्बंध में एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं।''


Tags:    

Similar News