Donald Trump: कमला को लगी पनौती और बीजेपी मुख्यालय में डोनाल्ड ट्रम्प: सोशल मीडिया में अजब-गजब के पोस्‍ट

Donald Trump:

Update: 2024-11-07 06:47 GMT
Donald Trump: कमला को लगी पनौती और बीजेपी मुख्यालय में डोनाल्ड ट्रम्प: सोशल मीडिया में अजब-गजब के पोस्‍ट
  • whatsapp icon

Donald Trump: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव का परिणाम आ गया है। वहां मुख्‍य मुकाबला पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के बीच था। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी और कमला डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्‍याशी थीं। मौजूदा राष्‍ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन भी डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं।

ट्रंप और कमला के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली, लेकिन जीत ट्रंप की हुई है। कल चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही भारतीय सोशल मीडिया में अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव परिणाम छाया हुआ है। ट्रंप की जीत और कमला की हार को भारतीय राजनीति से जोड़ते हुए तरह- तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एआई वीडियो और फोटो पोस्‍ट किए जा रहे हैं।

फोटो स्रोत- सोशल मीडिया

फोटो स्रोत- सोशल मीडिया

अमेरिकी चुनाव परिणाम को लेकर छत्‍तीगसढ़ी सोशल मीडिया यूजर भी तरह-तरह के कमेंट और पोस्‍ट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्‍ट किया है- कमला भाभी हार गिस, बहुते दुख लागथे। पोस्‍ट भारतीय प्रधानमंत्री और ट्रंप के संबंधों को लेकर भी किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- हरदिल अजीज समाजसेवी यारो के यार दिलदार हमारे बड़े भय्या डोनाल्ड ट्रम्प को भारी मतों से विजय होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। निवेदक- डोनाल्ड ट्रम्प मित्र मंडल।

फोटो स्रोत- सोशल मीडिया

फोटो स्रोत- सोशल मीडिया

एक यूजर इससे भी आगे बढ़कर ब्रेकिंग न्‍यूज देते हुए लिखा है कि डोनाल्ड ट्रम्प कुछ ही देर मे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.. जेपी नड्डा स्वागत करेंगे... अमित शाह से मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी करेंगे। वहीं, अमेरिकी चुनाव को भारतीय राजनीति से जोड़ते हुए एक पोस्‍ट किया गया है कि बहन कमला जी को भी पनौती लग गया। इस पर दूसरे ने कमेंट किया है- पनौती नहीं भाई

फैक्टरी वाली जलेबी भेज दी थी। पित्रोदा के साथ कमला हैरिस ने भी जोर शोर से प्रचार कर रही थी ट्रंम्प से लोकतंत्र को खतरा है लेकिन अमेरिकी जनता ने उनकी बातों को दरकिनार करते हुए ट्रंम्प को राष्ट्रपति की बागडोर सौंपी है।

Tags:    

Similar News