Dhamtari News: रेंजर हुआ सस्पेंड: डेढ़ करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आरोप, मुख्य वन संरक्षक ने किया निलंबित
फर्जी बैंक खाता के जरिये सरकार को धन हड़पने के आरोप में मुख्य वन संरक्षक ने एक रेंजर को निलंबित कर दिया है।
धमतरी। वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रभारी रेंजर को निलंबित किया गया है। महादेव कन्नौजे प्रभारी रेंजर धमतरी के पद पर थे। उन्होंने कैनरा बैंक धमतरी में परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी के पदनाम से अनाधिकृत खाता खोलकर एक करोड़ सात लाख 44 हजार 145 रुपये बैंक से निकाल लिया। इसके अतिरिक्त वनमण्डलाधिकारी की बिना अनुमति छह लाख 81 हजार 874 रुपये नगद आहरण कर लिया। फिर आकस्मिक श्रमिक दीपक टण्डन को अधिकृत कर चार लाख 74 हजार 642 रुपये का अनाधिकृत आहरण कर लिया। जिसके चलते धमतरी के प्रभारी रेंजर महादेव कन्नौजे को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय वन संरक्षक कार्य आयोजना रायपुर निर्धारित किया गया है।