डीएलएड प्रवेशः इस वजह से अब बारहवीं के अंक के आधार पर इस साल डीएलड में मिलेगा दाखिला, 17 फरवरी से कीजिए आवेदन

Update: 2022-02-13 12:57 GMT
डीएलएड प्रवेशः इस वजह से अब बारहवीं के अंक के आधार पर इस साल डीएलड में मिलेगा दाखिला, 17 फरवरी से कीजिए आवेदन
  • whatsapp icon

रायपुर, 13 फरवरी 2022। डीएलएड में दाखिले के लिए एससीईआरटी ने प्री डीएलएड एग्जाम लिया था। इसके बाद सीटों का आंबटन हुआ। लेकिन, कई बीएड कॉलेजों में सीटें इस बरस खाली रह गई। एससीईआरटी ने रिक्त सीटों को बारहवीं के अंक के आधार पर दाखिला देने का फैसला किया है। देखें एससीईआरटी का आदेश-



 


Tags:    

Similar News