Dantewada Crime : सरेबाजार गला रेतकर आत्महत्या, कारण अज्ञात
Dantewada Crime : दंतेवाड़ा में साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली.
Dantewada Crime : आज विश्व आत्महत्या निवारण दिवस है और आज के दिन ही दंतेवाड़ा में एक युवक ने खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी अनुसार दंतेवाड़ा में साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही बेदी चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवक ने साप्ताहिक बाजार में अपनी जान क्यों दी इसका कारण भी पता नहीं चल पाया है. दंतेवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार युवक बिंजाम गांव का रहने वाला है. जिसका नाम सुनील राणा है. उसने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.